Loading election data...

पदाधिकारियों ने बतायी उपलब्धियां

इसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के पदाधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:06 PM
an image

फोटो फाइल 25आर-सी: अभियान में शामिल यूनियन के पदाधिकारी. बरकाकाना. इसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के पदाधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया. इसकी शुरुआत अरगड्डा स्टेशन से की गयी. जनसंपर्क अभियान शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा यूनियन के द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा मजदूरों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया. शाखा सचिव ने कहा कि इसीआरकेयू हर पल रेल कर्मियों के समस्याओं का समाधान करने के लिये प्रतिबद्ध है. कहा कि यूनियन द्वारा कॉलोनी के आवासों की मरम्मती, रेलवे ग्राउंड की साफ सफाई, वृक्षारोपण कार्य, कर्मचारियों के बकाये भत्ते का भुगतान हो या पदोन्नति में विलंब, एमएसीपी लंबित मामले, नियमानुसार आवास आवंटन आदि मुद्दों पर निष्पक्षता के साथ कार्य करके उसका समाधान कराया गया है. संयुक्त सचिव अमर कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर तो हम सबने निरंतर संघर्ष व आंदोलन किया है. कई मुद्दों पर सफलता मिली है और कई बाकी है. जनसंपर्क अभियान बेस स्टेशन तक चला कर लोगों को इसीआरकेयू के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर वसीम अहमद, एसएम ओन, मुकेश चौधरी, राकेश रंजन सिंह, रामचंद्र प्रसाद, मुकेश लाल, चन्द्रदेव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version