14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनते ही होगी कार्रवाई : हिमंता

पाकुड़ ओर जामताड़ा में एक समुदाय को खुश करने के लिए सरकार शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है, तो तो मंगलवार को भी हिंदुओं के लिए स्कूल बंद होना चाहिए. उस दिन हम सभी हिंदू हनुमानजी की पूजा करते हैं.

कुजू. पाकुड़ ओर जामताड़ा में एक समुदाय को खुश करने के लिए सरकार शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है, तो मंगलवार को भी हिंदुओं के लिए स्कूल बंद होना चाहिए. उस दिन हम सभी हिंदू हनुमानजी की पूजा करते हैं. झारखंड के बेटी, रोटी, माटी व संस्कृति को बचाने के लिए एनडीए चुनाव मैदान में उतरी है. हिंदू एक हुए तो 500 साल बाद राम मंदिर बना. उक्त बातें असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कही. श्री शर्मा सोमवार को पब्लिक हाई स्कूल कुजू के मैदान में मांडू विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी तिवारी महतो के समर्थन में आयोजित विशाल परिवर्तन संकल्प सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण जनता व एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जैसा भ्रष्ट कोई भी प्रदेश सरकार में नहीं है. हेमंत सोरेन ने सत्ता हासिल करने के लिए जनता से ऐसे-ऐसे वायदा किये जो पांच साल में पूरा भी नहीं कर पाये. हेमंत सोरेन के साथ-साथ उनके मंत्री व विधायक भी इतने भ्रष्ट हो चुके हैं कि जनता के विकास करने के बजाय खुद का विकास करने में लगे हैं. जिसका जीता जागता सबूत हाल के दिनों में उनके ही नेता के यहां से 300 करोड़ व मंत्री आलमगीर आलम के आवास से 35 करोड़ रुपया नकद इडी ने बरामद किया. वहीं उन्होंने मइयां योजना को लेकर बोला कि सरकार को जब लगा कि चुनाव में इस बार जनता का साथ नहीं मिलेगा, तो उनके द्वारा वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन को बंद करते हुए महिलाओं को मइयां सम्मान योजना के तहत 1000 रुपए का लॉलीपॉप देकर सास-बहू को आपस में लड़वाने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनती है, तो सभी महिलाओं को सम्मानजनक 2100 रुपये दिया जायेगा. वहीं बेरोजगार युवकों को भत्ता दिया जायेगा. इधर उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी पटेल पर तंज कसते हुए कहा ये पलटू राम को आने वाले दिनों में किसी भी पार्टी में जगह नहीं मिलेगा. पलटू राम अपना सिर्फ स्वार्थ देखता है. अंत में उन्होंने मौजूद सभी लोगों से आगामी 20 नवंबर को अपने अपने बूथों में जाकर एनडीए के प्रत्याशी तिवारी महतो के क्रम संख्या 2 में केला छाप बटन दबाकर जीत दिलाने का आग्रह किया.

भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है: सीपी चौधरी

सभा में पहुंचे गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि हेमंत सरकार पिछले पांच साल से सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है. लेकिन अब उसकी विदाई का समय आ गया है. इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनते ही सबसे पहले उनकी विदाई होगी. एनडीए सरकार को मजबूत करने के लिए आप सभी लोकप्रिय नेता तिवारी महतो के समर्थन में आगामी 20 नवंबर को अपने अपने बूथों पर क्रम संख्या 2 पर केला छाप में बटन दबाकर जीत दिलाने का संकल्प दिलाया.

जनता एक बार सेवा करने का मौका दे : तिवारी महतो

सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी तिवारी महतो ने कहा कि मांडू विधानसभा की जनता एक बार मुझे सेवा करने का मौका दें, मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनके हर सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा. उन्होंने कहा अगर चुनाव में हमारी जीत होती है तो सबसे पहले डाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिला में शामिल करने का काम करूंगा. इसके अलावे सभी लोगों के विकास के साथ पक्की सड़क, आवास, शिक्षा, रोजगार के साथ गरीब परिवार के मदद के लिए हमेशा उनके साथ रहूंगा. उन्होंने लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.

सभा में इनकी रही मौजूदगी

मांडू विधानसभा प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, आजसू प्रदेश सचिव विजय साहू, जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, हजारीबाग जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो, चुनाव सयोंजक रंजीत सिन्हा, प्रो खिरोधर प्रसाद साहू, आजसू प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो, अमरेंद्र गुप्ता, सह चुनाव सयोंजक पंकज साहा, ज्योतिंद्र साहू, अरविंद कुमार, तेजनाथ महतो, लालचंद महतो, जगदीश महतो, राजेन्द्र कुशवाहा, तोकेश सिंह, रतन प्रसाद, अशोक कुमार,रवि साहू, जयकिशोर महतो, राकेश मेहता रॉक, बुच ओझा, तपेश्वर महतो, चंद्रमणि देवी, रीमा कुमारी, किरण देवी बलराम महतो, गुड्डू यादव, गुड्डू सिंह, हेमलाल महतो, अमित ठाकुर, अक्षय चौधरी, अनिल बेदिया, सुधान सिंह, मुकेश महतो सहित हजारों की संख्या एनडीए कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें