इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है एआइ
चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम रांची द्वारा एआइ, आइओटी आधारित वेब डिजाइन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम रांची द्वारा एआइ, आइओटी आधारित वेब डिजाइन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शॉर्ट टर्म कोर्स इंचार्ज पूर्णेंदु पंकज, संकृत इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभय कुमार, ब्रांड मैनेजर संजय प्रसाद एवं कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्रावणी रॉय शामिल हुए. अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) जैसी उभरती हुई तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गयी. शॉर्ट टर्म कोर्स इंचार्ज श्री पंकज ने कहा कि इस आधुनिक युग में खास कर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के जीवन में एआइ, आइओटी आधारित वेब डिजाइन का काफी महत्व है. उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है. एक सफल उद्यमी बनने एवं जॉब तलाशने में भी एआइ और आइओटी सहायक साबित होता है. इन तकनीकों की मदद से विद्यार्थी शुरु से ही लक्ष्य बना कर जीवन में आगे बढ़ें. निदेशक एवं ब्रांड मैनेजर ने कहा कि इस डिजिटल युग में सभी क्षेत्रों में एआइ और आइओटी से काम लिया जा रहा है. इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है. प्राचार्या ने कहा कि झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम वास्तविक समय की शिक्षा का एक उत्कृष्ट केंद्र है. इस तरह के कार्यशाला से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलता है. उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने कहा कि इस आधुनिक युग में एआइ, आइओटी आधारित वेब डिजाइन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कार्यशाला में कॉलेज के लगभग 250 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. इस अवसर पर संस्था नवाचार परिषद के समन्वयक प्रोफेसर अरुणाभ दत्ता, नीलेश कुमार, विशाल साव, गौरव दत्ता, प्रणव पांडेय, अमित कुमार, शिवम राज सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
