क्षेत्र के विकास के लिए आजसू तत्पर : सुदेश
गोला प्रखंड के बरलंगा स्थित आजसू पार्टी पूर्वी जॉन कार्यालय का उदघाटन सोमवार को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने फीता काटकर किया,
फोटो फाइल : 19 चितरपुर, जी- कार्यालय का उद्घाटन करते :- आजसू पूर्वी जोन कार्यालय का उद्घाटन गोला. गोला प्रखंड के बरलंगा स्थित आजसू पार्टी पूर्वी जॉन कार्यालय का उदघाटन सोमवार को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने फीता काटकर किया, जबकि विधायक द्वारा पूर्वी जोन क्षेत्र के लिए एक एंबुलेंस विधायक मद से दिया गया. जिसका उदघाटन विधायक सुनीता चौधरी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी मौजूद थे. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से संगठन में मजबूती आयेगी और अधिक से अधिक लोगों का जुड़ाव पार्टी के साथ होगा. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा और सुदूरवर्ती इलाका है. क्षेत्र के लोगों को अस्पताल आने एवं जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में एंबुलेंस दिया गया है. ताकि लोग आसानी से अस्पताल तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर आजसू पार्टी हमेशा तत्पर है. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि यह क्षेत्र शुरू से काफी पिछड़ा हुआ है. इसके विकास को लेकर हम लोगों के द्वारा कई प्रयास किये गये हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लिए सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य विकास कार्य मेरे कार्यकाल में किए गए थे. आगे भी आजसू पार्टी क्षेत्र के विकास को लेकर कई योजनाएं पर काम कर रही है. इस दौरान रथु प्रसाद गुप्ता का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद जलेश्वर महतो, डीएम महतो, दिनेश कुमार महतो, चंदर महतो, राजू महतो, कपिल देव मुंडा, शरद त्रिपाठी, हरिहर सिंह मुंडा, नारायण सिंह, प्रकाश करमाली, अजीत महतो, सुधीर कोटवार, ममता सोनी, सरस्वती देवी, अंगद महतो, नित्यानंद महतो, रणधीर बसेरिया, राजू प्रसाद, मुकेश महतो, समिता सोरेन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है