मुख्यमंत्री राहत कोष में दो माह का मानदेय

गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड के सभी मुखिया ने कोरोना की लड़ाई में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दो माह का मानदेय देने का निर्णय लिया है. इसके लिए डाड़ी बीडीओ को पत्र दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 3:07 AM

गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड के सभी मुखिया ने कोरोना की लड़ाई में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दो माह का मानदेय देने का निर्णय लिया है. इसके लिए डाड़ी बीडीओ को पत्र दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. देश के प्रति हमारा भी सामाजिक दायित्व है. इस दृष्टिकोण से हमलोगों ने यह कदम उठाया है. डाड़ी प्रखंड के सभी मुखिया ने डाड़ी बीडीओ से राहत कोष में मानदेय का पैसा यथाशीघ्र भेजने की अपील की है. राहत कोष में सहयोग करने वाले मुखिया में प्रमोद कुमार महतो, प्रेमलता सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, रागिनी वर्मा, पार्वती देवी, नरेश बेदिया, पच्चू भुइयां, नीतू देवी, अनिता देवी, सीतामुनी देवी, संध्या देवी, मेराज अंसारी, सहदेव किस्कू, अंजली दास शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version