सड़क कार्य में अनियमितता का आरोप
सड़क कार्य में अनियमितता का आरोप
गिद्दी : गिद्दी दामोदर पुल से गिद्दी सी तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. पिछले दिनों गिद्दी में साइट मैनेजर के क्वार्टर में हुई गोलीबारी से इस सड़क पर नजर सभी की है. लोगों का आरोप है कि सड़क कालीकरण करने में अभिकर्ता द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. गिद्दी क्षेत्र के लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से सड़क का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कराने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, करोड़ों की लागत से गिद्दी दामोदर पुल से लेकर गिद्दी सी तक लगभग साढ़े पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अभिकर्ता मेसर्स मो नइम अंसारी एंड असाही इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है. सड़क में कालीकरण का कार्य पिछले कुछ दिनों से शुरू कर दिया गया है.
लोगों का कहना है कि सड़क कालीकरण करने में अलकतरा का प्रयोग प्राक्कलन के तहत नहीं हो रहा है. निर्माण कार्य में कई तरह अनियमितता बरती जा रही है. ड्रेन निर्माण में भी अनियमितता बरती जा रही है.
गिद्दी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिस तरह से सड़क का निर्माण हो रहा है, वह ज्यादा दिन नहीं चलेगा. लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से इसकी जांच कर बेहतर ढंग से सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की है.
Post by : Pritish Sahay