साथ वोट बहिष्कार की घोषणा
वार्ड नंबर दो के गोल पार मस्जिद रोड मुहल्ला के निवासियों ने नल से पानी नहीं,तो वोट नहीं के नारे के साथ चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है.
फोटो फाइल 13आर : बैठक के बाद वोट बहिष्कार की बात कहती आक्रोशित महिलाएं.
रामगढ़. वार्ड नंबर दो के गोल पार मस्जिद रोड मुहल्ला के निवासियों ने नल से पानी नहीं,तो वोट नहीं के नारे के साथ चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है. बूथ नंबर 20 व 21 में आने वाले गोल पार के नायक टोला, मस्जिद रोड मुहल्ला, गोरख सिंह मुहल्ला और कुरैशी कॉलोनी में अलग अलग बैठक कर निर्णय लिया गया कि एक वर्ष से अधिक समय से इन मुहल्ला के निवासियों को पाइप लाइन से पानी नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. बैठक अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में हुई तथा महिलाओं ने विशेष कर भाग लिया. महिलाओं व लोगों का कहना था कि उनलोगों ने कई बार छावनी परिषद कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूरे रामगढ़ में पानी आता है. लेकिन इन मुहल्लों में पानी नहीं आ रहा है. इन मुहल्लों में कुल पांच सार्वजनिक नल है. लेकिन इनमें भी पानी नहीं आता है. बैठक के बाद महिलाएं आक्रोशित दिखीं तथा महिलाओं ने कहा कि पानी मिलने पर ही वे वोट करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है