..अलविदा जुमे की नमाज कोयलांचल के मसजिदों में पढ़ी गयी

अलविदा जुमे की नमाज कोयलांचल के केदला नगर मदरसा, लईयो मस्जिद,, प्रेमनगर मदरसा में अकीदत के साथ अदा की गयी.

By VIKASH NATH | March 28, 2025 3:59 PM

फोटो 28 केदला 01 अलविदा की नमाज पढ़ते नमाजी केदला. अलविदा जुमे की नमाज कोयलांचल के केदला नगर मदरसा, लईयो मस्जिद, परेज रहमत नगर मस्जिद, आजाद नगर मस्जिद, भदवा मस्जिद, भेलगढ़ा मस्जिद, बैंकर मस्जिद, बूटबेड़ा मस्जिद, दाउद नगर मस्जिद, प्रेमनगर मदरसा में अकीदत के साथ अदा की गयी. इस दौरान रोजेदारों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी. कोयलांचल भेलगढ़ा स्थित मदरसा के पेशीइमाम कारी मुस्ताक लतीफी ने माह-ए-रमजान में अलविदा की नमाज व रोजे की अहमियत के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया. वही खिजुरिया मस्जिद के पेशीइमाम मो. सरफूद्दीन मिस्वाही ने अपने तकरीर में रमजान में जकात और सदका के संबंध में नमाजियों को बताया. उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना हमदर्दी और मदद का होता है. रमजान में अपने गुनाहों से तौबा करते है. अल्लाह के नेक रास्ते पर चलने की दुआ करते हैं. मुसलमानों के लिये यह महीना खास होता है. इस्लामी कलेंडर के मुताबिक सातवें महीने का नाम रमजान का होता है. पूरे महीने लोग रोजा रखते है. और रात को तरावीह की नमाज अदा करते है. और कुरान शरीफ पढ़ते है. अगर रोजेदार सोता भी है, तो उसे इबादत में दर्ज किया जाता है. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना अल्लाह की रहमतों का खजाना है. रमजान बरकतों का महीना है, जिसमें अल्लाह की बेशुमार रहमतें बरसती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है