गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के इशारे पर लेवी के लिए हुई फायरिंग
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के इशारे पर लेवी के लिए हुई फायरिंग
पतरातू. पतरातू रेलवे फाटक के समीप एमजी कांट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड ओवरब्रिज का निर्माण कर रहा है. मंगलवार की शाम 5:30 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश अपराधियों ने कार्य कर रही पोकलेन मशीन पर फायरिंग की. अपराधियों ने रंगदारी को लेकर एक पर्चा भी छोड़ा. इसके बाद काम बंद करने की धमकी देकर फरार हो गये. पर्चा में काम बंद करने, अमन श्रीवास्तव से मैनेज के बाद काम शुरू करने की बात कही गयी है. पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने घटनास्थल जाकर मामले की जांच की. पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा गोली व एक खोखा बरामद किया है. घटना के बाद से कार्य कर रहे मजदूरों में दहशत है. गौरतलब हो कि 108 करोड़ की लागत से पतरातू रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है