22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ पतरातू, बढ़ेगी सुविधाएं

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो व तीन का विस्तारीकरण होगा. स्वयं संचालित सीढ़ी लगेगी. साथ ही यात्रियों के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा.

पतरातू. पतरातू रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया गया है. अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की अनुशंसा सांसद जयंत सिन्हा ने की थी. इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों व हॉल्ट का अपग्रेडेशन, विस्तारीकरण व सुंदरीकरण का कार्य किया जाता है. रेल मंत्रालय ने इसके विस्तारीकरण व सुंदरीकरण के लिए प्रथम फेज में लगभग पांच करोड़ रुपये की स्वीकृति की दी है.

इससे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो व तीन का विस्तारीकरण होगा. स्वयं संचालित सीढ़ी लगेगी. साथ ही यात्रियों के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि महेंद्र कुमार महतो ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सांसद जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने की अनुशंसा की थी. इस योजना से स्टेशन का पूरी तरह कायाकल्प होगा. यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. स्टेशन की प्रसिद्धि और बढ़ेगी. इधर, इस खबर से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है.

Also Read: अमृत भारत स्टेशन योजना : झारखंड ये 20 रेलवे स्टेशन होंगे अपग्रेड, अब मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें