आस्था व श्रद्धा के साथ अनंत चतुर्दशी व्रत मनाया गया
आस्था व श्रद्धा के साथ अनंत चतुर्दशी व्रत मनाया गया
पतरातू : पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में अनंत चतुर्दशी व्रत आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया. धार्मिक स्थलों व घरों में लोगों ने उपवास रखकर विधि विधान से अनंत भगवान की पूजा कर संकटों से रक्षा करने की प्रार्थना की.
पूजा के बाद 14 गांठवाले सूत्र को अनंत भगवान का स्वरूप मानकर पुरुष दायें व महिलाओं ने बायें बाजू पर धारण किया. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
पुजारी केदार पाठक, दिवाकर पाठक, संजय पाठक, विनोद पाठक आदि ने बताया कि सुख-शांति, समृद्धि, आरोग्य व संतान की प्राप्ति के लिए अनंत भगवान की पूजा की जाती है.
अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा कर अनंत सूत्र बांधने से जीवन की सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
Post by : Prirtish Sahay