भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनमोल व सचिव बने मनमोहन सिंह

भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा की बैठक में सत्र 2025-26 के लिये नये पदाधिकारियों का चयन किया गया.

By VIKASH NATH | April 8, 2025 10:10 PM

फोटो फाइल 8आर-14- भारत विकास परिषद के मनोनीत पदाधिकारी. रामगढ़. भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा की बैठक में सत्र 2025-26 के लिये नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. बैठक थाना चौक स्थित होटल शिवम इन में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से भारत विकास परिषद रामगढ़ के अध्यक्ष के रूप में अनमोल सिंह व सचिव मनमोहन सिंह लांबा को चयन किया गया. बैठक में नये सत्र के अध्यक्ष अनमोल सिंह, सचिव मनमोहन सिंह लांबा, उपाध्यक्ष आनंद सर्राफ, प्रदीप कुमार शर्मा, सह-सचिव निलेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी के रूप में पूर्व अध्यक्ष अमित साहू का चयन किया गया. भारत विकास परिषद के नये अध्यक्ष अनमोल सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हूं. जो मान सम्मान भारत विकास परिषद के सदस्यों ने दिया है. इसका आजीवन ऋणी रहूंगा. सचिव सरदार मनमोहन सिंह लांबा ने कहा कि भारत विकास परिषद के चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह को अमलीजामा पहनाने के लिए संकल्पित हूं. जल्द से जल्द चतुर्थ सामूहिक विवाह की तिथि की घोषणा की जायेगी. परिषद के लगातार चौथी बार कोषाध्यक्ष राम प्रवेश गुप्ता को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि संगठन ने विश्वास किया है, उस विश्वास को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़, उमेश राजगढ़िया, हरीश चौधरी, पूर्व सचिव डॉ आलोक रतन चौधरी, नानूराम गोयल, सचिन अग्रवाल, अखिलेश सिंह, अजय अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है