Loading election data...

Jharkhand News:आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिकायतों के निबटारे में रामगढ़ का ये है स्थान

Jharkhand News: नोडल पदाधिकारी सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल तथा विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा लोगों के बीच पेंशन का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 3:46 PM

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले की तालाटांड़ पंचायत में आज शुक्रवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम (apke adhikar apki sarkar apke dwar) का आयोजन किया गया. इसमें नोडल पदाधिकारी के रूप में उद्योग सचिव पूजा सिंघल शरीक हुईं. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर 2021 से चल रहे आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में अब तक 21,900 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त हुए आवेदनों में से लगभग 13 हजार आवेदनों का निष्पादन हुआ है, जो कि 58% से अधिक है और राज्य में आठवें नंबर पर है.

आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार (apke adhikar apki sarkar apke dwar news) कार्यक्रम में तत्काल सर्वजन पेंशन योजना स्वीकृत की गई एवं नोडल पदाधिकारी सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल तथा विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा लोगों के बीच पेंशन का वितरण किया गया. इस शिविर में छह माह से ऊपर के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया. लोगों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड वितरण किए गए. कन्यादान योजना अंतर्गत जिनकी पिछले 1 वर्ष में शादी हुई है उनके बीच कन्यादान योजना का चेक वितरण किया गया. शिविर में पात्र छात्र-छात्राओं को स्वीकृत छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. अलग-अलग बैंकों द्वारा केसीसी का वितरण किया गया. इसके साथ ही सोलर लैंप तथा दिव्यांगजनों के बीच व्हीलचेयर का वितरण किया गया.

Also Read: आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बुजुर्ग ने ली थी कोरोना वैक्सीन, तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

पूजा सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुसार आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार (apke adhikar apki sarkar apke dwar news) कार्यक्रम को लेकर जो भी शिविर लग रहे हैं, इन शिविरों में लोग बढ़-चढ़कर भाग लें. स्वास्थ्य जांच कराएं. कोविड वैक्सीनेश की पहली और दूसरी डोज सभी व्यस्क लें. इस अवसर पर बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद और रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: ब्राउन शुगर की तस्करी का मास्टरमाइंड ‘गांधी’ अरेस्ट, मॉडल ज्योति के साथ मिलकर कराता था तस्करी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version