गिद्दी फिल्टर प्लांट में अपराधियों ने मचाया उत्पात, दो कर्मियों की पिटाई
गिद्दी फिल्टर प्लांट में अपराधियों ने मचाया उत्पात, दो कर्मियों की पिटाई
प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)
गिद्दी फिल्टर प्लांट में अपराधियों ने शनिवार रात लगभग डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाया. ड्यूटी पर मौजूद दो सीसीएलकर्मियों की पिटाई भी की. अपराधियों ने एक कर्मी से सोने का लॉकेट छीन लिया. खराब मोटर पंप का सामान खोल दिया. अपराधकर्मी कुछ सामान लेते गये. इस घटना से कर्मियों में दहशत है. जानकारी के अनुसार, गिद्दी फिल्टर प्लांट में सीसीएलकर्मी सुरेंद्र यादव, अश्वनी कुमार रात्रि पाली में ड्यूटी पर मौजूद थे. रात 12 बजे मोटर पंप को चालू कर दोनों प्लांट परिसर में बैठे थे. इसी दौरान रात डेढ़ बजे 10-15 की संख्या में अपराधकर्मियों ने फिल्टर प्लांट में धावा बोल दिया. अपराधियों ने सुरेंद्र यादव व अश्वनी कुमार की पिटाई की और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान सुरेंद्र यादव से सोने का लॉकेट छीन लिया. इसके बाद अपराधियों ने वहां खराब मोटर पंप के सामान को खोल दिया. इसे खोलने में अपराधियों को अधिक समय लग गया और सुबह के तीन बज गये. उन्हें शक हुआ, तो मोटर पंप के भारी सामान को छोड़ कर वहां से भाग गये. अपराधी वाहन लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.
कोलियरी प्रबंधन निष्क्रिय है : पुरुषोत्तम : कोलफिल्ड मजदूर यूनियन के अरगड्डा क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पांडेय ने इस घटना को लेकर जीएम को पत्र दिया है. पत्र में उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा है कि कोलियरी प्रबंधन निष्क्रिय है. इसके कारण अपराधियों ने फिल्टर प्लांट में घटना को अंजाम दिया है. यहां पर रात्रि पाली में ड्यूटी करने वाले कर्मी सुरक्षित नहीं हैं. कुछ वर्षों के अंदर अपराधियों ने फिल्टर प्लांट में कई घटनाओं को अंजाम दिया है, लेकिन प्रबंधन की नींद नहीं खुल रही है. उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि 15 दिन के अंदर फिल्टर प्लांट परिसर में रोशनी की समुचित व्यवस्था, झाड़ी का कटाव तथा चहारदीवारी दुरुस्त नहीं होगी, तो इसके विरोध में हमारी यूनियन आंदोलन करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है