बंगाल से नैनीताल ज्योति आलू का आवक बंद, परेशानी
बंगाल से झारखंड आनेवाला नैनीताल ज्योति आलू का आवक बंद है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बता दें कि बंगाल से झारखंड के रामगढ़ में प्रत्येक दिन लगभग 20 ट्रक आलू का आवक होता है. जोकि पूरी तरह से बंद है
रामगढ़. बंगाल से झारखंड आनेवाला नैनीताल ज्योति आलू का आवक बंद है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बता दें कि बंगाल से झारखंड के रामगढ़ में प्रत्येक दिन लगभग 20 ट्रक आलू का आवक होता है. जोकि पूरी तरह से बंद है. इससे पता चलता है कि बंगाल का आलू पर रामगढ वासियों कि कितनी निर्भरता है. ऐसे में आलू का आवक बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसके साथ ही झारखंड का पुराना आलू का डिमांड बढ गया है. आलू के प्रत्येक पैकेट में 200 रुपया की बढोतरी हुई है. पहले 50 किलो का पैकेट 1200 में मिलता था, जोकि अब बढ़कर 1400 हो गया है. होलसेल रेट में आलू बाजार में 29 रुपया बेचा जा रहा है. जब कि खुदरा मार्केट में 35 रुपया किलो बिक रहा है.
पोखराज आलू यूपी से आयात किया जा रहा है
आलू-प्याज के होलसेल व्यवसायी अभिमन्यु कुशवाहा ने कहा कि बंगाल के व्यापारियों ने आलू पर सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण सोमवार से इसे पूरी तरह से बंद कर दिया है. बंगाल के व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. श्री कुशवाहा ने बताया कि झारखंड के बाजार में नया आलू उतर गया है. प्रदेश के रांची व डोमचांच से नया आलू निकल रहा है. जो कि खरीदारों का पसंद बना हुआ है. इसके साथ ही वर्तमान समय की मांग को देखते हुये 11-1200 रुपया में पैकेट पोखराज आलू यूपी से आयात किया जा रहा है. जोकि पार्टी सहित अन्य कामों में मजबूरन किया जा रहा है. यह बंगाल के आलू का पर्याय बना हुआ है. इसी से पार्टी आदि में काम लिया जा रहा है. इसके साथ ही झारखंड में निकल रहा नया आलू का भी डिमांड भी बढ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है