भैरवी-दामोदर के संगम पर भक्तों ने लगायी आस्था की डुबकी
भैरवी-दामोदर के संगम पर भक्तों ने लगायी आस्था की डुबकी
रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां भैरवी-दामोदर संगम स्थल पर भक्तों ने आस्था की डुबकी लगायी. दान पुण्य कर मां छिन्नमस्तिके देवी का आशीर्वाद लिया. झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों के श्रद्धालु सुबह से ही रजरप्पा मंदिर पहुंचने लगे थे. भैरवी – दामोदर संगम स्थल पर स्नान के बाद भक्तों ने मां भगवती की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं की भीड़ होने से दिनभर मंदिर प्रक्षेत्र में चहल – पहल बनी रही. उधर, पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने अपने दोस्तों व परिजनों के साथ मंदिर क्षेत्र की मनोरम वादियों के बीच चूड़ा, दही, गुड़ व तिलकुट का आनंद लिया. दामोदर नद में नौका विहार का लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है