प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण का निर्देश
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण का निर्देश
रामगढ़. जिला समाज कल्याण विभाग रामगढ़ द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा ने योजनाओं व विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी. उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला सुपरवाइजर्स को 28 दिसंबर तक शत प्रतिशत गर्भवती व धात्री माताओं का डाटा पोषण ट्रैकर ऐप में अंकित करने व समय पर सभी को पोषाहार उपलब्ध कराने काे कहा. आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों का आकलन करते हुए संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा. उपायुक्त ने टाइड एवं अनटाइड के तहत ली गयी योजनाओं व उनके तहत पूर्ण कार्यों की जानकारी लेते हुए जल्द लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 46 व आंगनबाड़ी सेविकाओं के चार पदों पर रिक्तियां भरे जाने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करने व नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली आम सभा का प्रचार -प्रसार करने काे कहा. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर उपायुक्त ने सभी को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्यादान योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्य करने एवं निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने को कहा.
उधर, पंचायती राज कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर भी समीक्षा बैठक हुई. जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने पंचायती राज कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों, संचालित योजनाओं की जानकारी उपायुक्त, विकास आयुक्त सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को दी. पंचायत सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित पंचायत भवनों में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए संतोष जनक कार्य नहीं करने वाली पंचायतों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए एक सप्ताह में काम सुनिश्चित करने काे कहा. उपायुक्त ने सभी 47 पंचायत ज्ञान केंद्रों का उद्घाटन एक साथ 10 जनवरी को करने का निर्देश दिया. डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पंचायत भवनों के माध्यम से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित निर्गत करने वाले अन्य दस्तावेजों को लेकर डिजिटल पंचायत योजना का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है