प्रतिनिधि, रामगढ़
रामगढ़ पुलिस ने बाजारटांड़ स्थित वी मार्ट के समीप 23 अगस्त को एटीएम काट कर चोरी करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. उक्त जानकारी एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि शहर के गोला रोड स्थित वी मार्ट के समीप की एटीएम को काट कर एक लाख तीस हजार की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के अनुसंधान के लिए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उपयोग में लाये गये वाहन, चोरी गये रुपयों के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अभियुक्तों ने दूसरे राज्यों में भी कई कांडों में अपनी संलिप्तता बतायी है. अभियुक्तों में हरियाणा निवासी आसिफ उर्फ गंजा, शेरघाटी निवासी असलम मिया व सारण बिहार निवासी अविनाश गिरी उर्फ विक्की, गुड्डू सिंह व छतवा (बिहार) निवासी सुनील गिरी शामिल हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है.
छापामारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी : टीम में डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुनि मांडू सुरेश लिंडा, पुनि कृष्ण कुमार, पुनि रजरप्पा नवीन कुमार पांडेय, पुनि पुलिस केंद्र गजेंद्र कुमार पांडेय, पुअनि मांडू रंजीत कुमार यादव, पुअनि दिगंबर पांडेय, पुअनि सदानंद कुमार, पुअनि सौरभ कुमार ठाकुर, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि ओमकार पाल शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसपी, डीएसपी मुख्यालय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है