ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के सामने स्थित एटीएम काट कर एक लाख की चोरी
ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के सामने स्थित एटीएम काट कर एक लाख की चोरी
प्रतिनिधि, रामगढ़
शहर के गोला रोड बाजार टांड़ स्थित एसबीआइ की एटीएम काे गैस कटर से काट कर चोरों ने गुरुवार की देर रात एक लाख इक्तीस हजार की चोरी कर ली. घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, अनि सह प्रभारी सौरभ ठाकुर सहित रामगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार, एसबीआइ की यह एटीएम रामगढ़-बोकारो मार्ग (एनएच-23) के किनारे है. यह गोला रोड बाजार टांड़ में ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के ठीक सामने है. इसकी चोरी की जानकारी पुलिस और स्थानीय लोगों को नहीं मिली. एटीएम शिक्षक मनोज साव के मकान के नीचले तल में स्थापित है. घटना के बाद जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस एटीएम में सुरक्षा को लेकर कोई गार्ड नहीं था. पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. इस दौरान पुलिस को चोरों के बारे में कुछ जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी कार से आये थे. शातिर चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को एटीएम रूम की दीवार की ओर कर दिया था. इस संबंध में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस एटीएम काटने वाले अपराधियों के बारे में पता कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इस एटीएम से एक लाख इक्तीस हजार दो सौ रुपये की चोरी की बात सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है