सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत किया

रामनवमी पर्व पर सिरका व अरगड्डा के विभिन्न अखाड़ों से कई झांकियां निकाली गयी. इन सभी झांकियों का जुटान सिरका श्रमिक स्टेडियम में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 4:55 PM
an image

शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहा फोटो 18गिद्दी1-पुरस्कार देते अतिथि गिद्दी(हजारीबाग). रामनवमी पर्व पर सिरका व अरगड्डा के विभिन्न अखाड़ों से कई झांकियां निकाली गयी. इन सभी झांकियों का जुटान सिरका श्रमिक स्टेडियम में हुआ. रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष रंधीर गुप्ता ने की. समारोह में कानपुर से आयी झांकी कलाकारों की टीम को प्रथम, अरगड्डा चेक पोस्ट समिति को द्वितीय, कन्हैया के नेतृत्व में आयी बजरंग दल की टीम को तृतीय तथा सिरका एमपीआइ अखाड़ा की टीम को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया. कानपुर के कलाकारों ने शिव तांडव प्रस्तुत की, जो आकर्षण का केंद्र रहा. इसका संचालन पर्यावरण मंच के प्रशांत बेलथरिया ने किया. उन्हें भी पुरस्कार दिया गया. समारोह के अतिथि अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी राजीव सिंह, सिरका पीओ श्रीकांत शर्मा, अमरेंद्र कुमार, दिवाकर प्रसाद सिंह, एसएन तिवारी, महासमिति के संरक्षक लालू सिंह, कार्तिक महतो, सूरज सागर, राजेश कुमार, दिलीप पासवान, अनिल चौधरी, गरीबा भुइयां, शिवभजन यादव, अशोक, सुमित सागर सहित कई लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version