जल संरक्षण को लेकर किया गया जागरूक

गोला प्रखंड के ऊपर खाखरा में सोमवार को वन विभाग द्वारा जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:41 PM

गोला. गोला प्रखंड के ऊपर खाखरा में सोमवार को वन विभाग द्वारा जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न जल स्रोतों के पास बोरी में मिट्टी भरकर मेड़ बांधकर जल संरक्षण किया. इसका उद्देश्य बरसाती पानी को रोकना है. साथ ही जल संरक्षण को बढ़ावा देना है. मौके पर मुख्य रूप से मौजूद वनरक्षी अनिल कुमार ने बताया कि विश्व पर्यावरण सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं. जिसमें पर्यावरण एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देना है. इसे लेकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की. साथ ही वनों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया. मौके पर चोकाद पंचायत के उप मुखिया अविनाश कुमार, कुमार सौरभ, प्रेम ठाकुर, मनोज महतो, दीपक किस्कू, अक्षय कुमार, रंजीत ठाकुर, राजू मुंडा, छोटाराम मुंडा, बल्लू मुंडा, कपिल महतो, पूनम देवी, फुलमनी देवी, नेपाली कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version