वनों की रक्षा के लिए किया गया जागरूक
कुजू वन क्षेत्र के ओरला में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग रामगढ़ प्रमंडल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंगलवार को वनों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया.
फोटो फाइल संख्या 16 कुजू ई: नुक्कड़ सभा करते कुजू. कुजू वन क्षेत्र के ओरला में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग रामगढ़ प्रमंडल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंगलवार को वनों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. झारखंड सरकार के कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर गर्मी के मौसम के मद्देनजर वनों की अग्नि से सुरक्षा व रोकथाम के संदेश दिया गया. नुक्कड़ सभा में शामिल कलाकारों ने बताया कि समस्त प्राणियों के जीवन का अस्तित्व वन हैं. वनों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य बनता है. मौके पर वनकर्मियों ने महुआ चुनने के लिए पत्तों में आग न लगाकर इन्हें झाड़ू आदि से साफ करने की अपील की. कार्यक्रम में वन समिति ओरला अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा, उप मुखिया विजय पासवान, डफली करमाली, छोटू भगत, दिलीप नोनिया, वनरक्षी देवेंद्र धर, पवन कुमार सहित ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल हुए.