बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का लिया गया संकल्प
बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का लिया गया संकल्प
रामगढ़. नयी दिल्ली विज्ञान भवन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के उद्घाटन के मौके पर जिला प्रशासन ने रामगढ़ में बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे गैरसरकारी संगठन अग्रगति के साथ जागरूकता रैली निकाली. इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों में साइक्लोथॉन, मशाल जुलूस, प्रभातफेरी व कैंडल मार्च निकाल कर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया. उपायुक्त कार्यालय व टाउन हॉल में आयोजित समारोह में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे ने सभी को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य रामगढ़ जिला को बाल विवाह मुक्त बनाना है. बाल विवाह होते हुए या करते हुए देखने पर तुरंत चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर 1098 पर पुलिस को या अपने नजदीकी गैर सरकारी संगठन अग्रगति को जानकारी दें. अग्रगति के निदेशक किरण शंकर दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बाल विवाह के खात्मे के लिए महिला व बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया अभियान इस बात का सबूत है कि सरकार इस सामाजिक बुराई की गंभीरता से अवगत है. आज भी देश में 23 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों का बाल विवाह होता है. सरकार और समाज के प्रयास से भारत 2030 से पहले ही बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य को हासिल कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है