बारिश नहीं होने से मायूस हैं किसान, खत्म हो रही उम्मीद
बारिश नहीं होने से मायूस हैं किसान, खत्म हो रही उम्मीद
भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र सहित आसपास इलाकों के किसान वर्षा के अभाव में अपने खेतों में धान की खेती के लिए बिचड़ा नहीं लगा पा रहे हैं. किसानों ने पहली बारिश में में ही खेतों की जुताई करते हुए बिचड़े के लिए खेत तैयार कर लिया था. किसानों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि जून महीने में पर्याप्त बारिश होगी, लेकिन जुलाई में भी बारिश नहीं हो रही है. यदि एक सप्ताह में पर्याप्त बारिश नहीं हुई, तो खेती काफी पिछड़ जायेगी. आर्थिक रूप से संपन्न कई किसान निजी सिंचाई व्यवस्था से धान की खेती कर रहे हैं. अन्य किसान बारिश के लिए टकटकी लगाये हुए हुए हैं. किसानों ने कहा कि मौसम की बेरूखी अच्छी खेती की उम्मीद को तोड़ती जा रही है. खेती में जितना विलंब होगा, उपज उतना कम होगा. किसान हीरालाल महतो, कार्तिक महतो, राजदेव मुंडा, जितेंद्र मुंडा, मुकुंद यादव, राजबल्लभ महतो, राजेश गोप ने संबंधित पैक्स से धान का बीज उपलब्ध कराने की मांग की है. इधर, धान बीज के बाबत चिकोर पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि किसानों के लिए नोडल पैक्स में धान का बीज उपलब्ध है. अन्य गांव में चल रहे पैक्स में प्रखंड ने धान उपलब्ध नहीं कराया है. श्री कुशवाहा ने बताया कि अपने खर्च से धान बीज की खरीदारी कर जितना हो सका, किसानों को बीज उपलब्ध करा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है