16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से थमी दैनिक जीवन की रफ्तार, परेशान रहे लोग

बारिश से थमी दैनिक जीवन की रफ्तार, परेशान रहे लोग

पतरातू. लगातार दो दिनों तक हुई बारिश के कारण पतरातू क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह सड़क पर जलजमाव से यातायात प्रभावित रहा. घर व दुकानों में पानी घुस गया. भगत सिंह चौक से जयनगर व स्टेशन मार्ग बंद हो गया. दामोदर नद का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जलापूर्ति के लिए लगे मोटर पंप के ऊपर से पानी बह रहा था. हालांकि, समय रहते मोटर पंप को खोल कर हटा लिया गया था. पानी घटने पर मोटर को लगाया जायेगा. हालात के कारण रेलवे कॉलोनी, रेलवे अस्पताल, रनिंग रूम, स्टेशन परिसर, रेलवे के सभी कार्यालयों में जलापूर्ति ठप है. बारिश के कारण सोलिया ग्रिड से जानेवाला 33 हजार केवीए के चार पोल भी गिर गये. इससे लबगा, रसदा, बलकुदरा, गेगदा, सुथरपुर, हरिहरपुर, अमझरिया, सोलिया, पलानी, तालाटांड़, बरतुआ, कुरबीज, कटिया, हफुआ, पालू, रोचाप, टोकीसूद, सांकुल की बिजली गुल हो गयी है. इसके अलावा तार व पोल टूटने से पतरातू क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में बिजली बाधित है. मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हुआ है. क्षेत्र की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं. बाजारों में काफी कम लोग दिखे. इधर, पतरातू डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल डैम का जलस्तर 1322 आरएल है. बताया गया कि जलस्तर 1328 आरएल पहुंचने पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से डैम का फाटक खोल दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें