प्रबंधन ग्रामीणों की बात सुनेगा, तभी परियोजना खोलने में होगी मदद
प्रबंधन ग्रामीणों की बात सुनेगा, तभी परियोजना खोलने में होगी मदद
केदला. सीसीएल की नयी महत्वकांक्षी कोतरे बसंतपुर पचमो परियोजना को लेकर रविवार को बसंतपुर के शिव मंदिर मंडाटांड़ में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता खुशीलाल महतो ने की. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मनमाने तरीके से परियोजना खोलना चाह रहा है. प्रबंधन ने वन कटाई करने में लगा हुआ है. प्रबंधन ने बसंतपुर के रैयतों से ठीक से बात भी नहीं की है. ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन रैयतों के साथ वार्ता कर रैयती व गैरमजरूआ जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा देने का काम करें. इसके बाद ही परियोजना का काम चालू होगा. ग्रामीणों ने कहा कि बसंतपुर में वाशरी चल रही है, लेकिन ग्रामीण प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. प्रदूषण के कारण लोग गंभीर बीमारी से परेशान हैं. प्रबंधन सभी मुद्दों को ग्रामीणों के समक्ष पारदर्शिता से रखेगा, तभी ग्रामीण केबीपी परियोजना खोलने में मदद करेंगे. मौके पर पूर्व मुखिया निर्मल महतो, किशुन महतो, महेंद्र किशोर महतो, रूपलाल महतो, हीरामन महतो, फरहरी महतो, दयाल कुमार, बसंत नारायण महतो, अशोक महतो, छोटन महतो, सन्नी महतो, डेगलाल महतो, बिमल महतो, विशुन करमाली, दिनेश कुमार महतो, फनी महतो, योगेंद्र महतो, चंद्रभूषण रंगीला, भूपलाल महतो, नीतीश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है