श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ के साथ हुआ बाबा का गुणगान

श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ के साथ हुआ बाबा का गुणगान

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:39 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़

श्रीश्याम बाबा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार सुबह से रामगढ़ छावनी मैदान में श्री श्याम अनुष्ठान शुरू हुआ. भक्त श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ व नृत्य नाटिका के साथ बाबा का गुणगान करते रहे. बाबा की ज्योत प्रकट हुई, तो जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा. पंडित बनवारी लाल शर्मा मुख्य जजमान राजेश पटवारी, राजेश मोदी बंटी से गणेश पूजन कराया. भजन गायक कमल बगड़िया भक्ति का दीप जला रहे थे. कोलकाता के पाठवाचक रोहित शर्मा उर्फ जिमी ने बाबा श्याम का गुणगान किया. कन्हैया म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता वाद्य यंत्रों से साथ दे रहे थे. लोग बाबा का खजाना और सवामणि का कूपन लेने के लिए कार्यालय में उत्साहित थे. निशान यात्रा का भी कूपन लिया गया है. गुरुवार को श्री श्याम मंदिर से सुबह दस बजे से निशान यात्रा निकाली जायेगी. सूरजगढ़ श्याम दरबार से आये हजारीलाल इंदौरिया, संतोष भाई का आशीर्वाद मिला. समिति के अध्यक्ष सांवर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अभिषेक सिंघानिया, राजेश पत्थरवा, मुकेश बौंदिया, शंकर अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, सुरेश बगड़िया, ओमप्रकाश अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सचिन मित्तल, अंकित अग्रवाल, शुभम मोदी, उज्ज्वल बरेलिया, रिषभ पटवारी, राधेश्याम मोदी, विकास अग्रवाल, संजय मथुरा वाले, उमेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राजीव बगड़िया, शिवकुमार अग्रवाल, दिनेश पोद्दार, विनय मुरारीअग्रवाल, श्याम परशुरामपुरिया, शंभु पटवारी, सुशील अग्रवाल, निखिल गोयल, अनिल छाबड़ा, अशोक अग्रवाल, रमेश बौंदिया, अभिषेक अग्रवाल, अनिल गोयल, संजय चौधरी, रमेश अग्रवाल, प्रकाश पटवारी, मनीष अग्रवाल, इंद्र अग्रवाल, मनोज बंसल, जय अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल सेवा में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version