बच्चों को निपुण बनाने के लिए फाउंडेशनल लिटरेसी का ज्ञान जरूरी

बच्चों को निपुण बनाने के लिए फाउंडेशनल लिटरेसी का ज्ञान जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:19 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़

जिला स्तरीय निपुण समागम के तहत मंगलवार को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ परिसर में टीएम मेला का आयोजन किया गया. मेला की शुरुआत मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, कार्यपालक दंडाधिकारी रीना कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, यूएसएआइडी की रश्मि भाटिया, आइपीइएल शेफाली भाटिया, प्रोमिता मजूमदार ने की. डीडीसी रोबिन टोप्पो ने कहा कि निपुण समागम का उद्देश्य बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता के प्रति शिक्षकों एवं समुदाय को जागरूक कर कक्षा एक से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों को निपुण बनाना है. बच्चों को निपुण बनाने के लिए फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी का ज्ञान जरूरी है. डीडीसी ने कहा कि फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी नयी शिक्षा नीति का मूलभूत आधार है. इसमें प्री प्राइमरी एवं कक्षा एक तथा कक्षा दो पर फोकस किया गया है. कक्षा दो की समाप्ति तक बच्चा साक्षरता अर्थात अपने मन की बात को घर की भाषा एवं विद्यालय की भाषा में प्रकट करने में सक्षम हो. इसमें शिक्षकों का बड़ा योगदान है. उन्होंने सभी शिक्षकों को समय-समय पर दिये जा रहे विभिन्न निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने निपुण समागम के तहत गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ के परिसर में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की सराहना की. अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय मेले में जिले का नाम रोशन करने पर शुभकामना दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने शिक्षकों को निपुण समागम सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी. उप विकास आयुक्त में अन्य अधिकारियों के साथ फाउंडेशन लिटरेसी एवं डेमोक्रेसी के तहत लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर निर्देश दिया. उन्होंने बेहतर प्रदर्शनी लगाने वाले शिक्षकों की सराहना भी की. बेहतर प्रदर्शनी लगाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. संचालन संजय कुमार राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version