:::बच्चों के समग्र विकास के लिए गोष्ठी का आयोजन महत्वपूर्ण : चंद्रशेखर

:::बच्चों के समग्र विकास के लिए गोष्ठी का आयोजन महत्वपूर्ण : चंद्रशेखर

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:32 PM

रजरप्पा. सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को शिक्षक- अभिभावकों की गोष्ठी हुई. इसका शुभारंभ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, प्राचार्य उमेश प्रसाद, अध्यक्ष प्रकाश पांडेय ने किया. अभिभावक गोष्ठी में छात्रों की प्रगति, शैक्षणिक उपलब्धियों और शैक्षणिक योजनाओं पर चर्चा की गयी. मौके पर प्राचार्य, आचार्य और अभिभावकों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखे. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि इस तरह की गोष्ठियों का आयोजन बच्चों के समग्र विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के साथ मिल कर काम करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने का आग्रह किया. प्राचार्य श्री प्रसाद ने अभिभावकों का स्वागत किया और बच्चों की प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे अभिभावक घर पर बच्चों को पढ़ाई में मदद कर सकते हैं और उनके भविष्य के लिए बेहतर निर्णय लेने में उनकी सहायता कर सकते हैं. अमरदीप नाथ शाहदेव, रेखा पाठक, राकेश कुमार सहाय ने भी अपने विचार रखे. अभिभावकों ने भी शिक्षकों से कई सवाल पूछे. संचालन आचार्या रेखा पाठक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिलेश कुमार खन्ना, अक्षय कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार सिंह, शशिकांत, शेखर कुमार, अनूप झा, ज्योति राजहंस, आरती झा का मुख्य योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version