बाहा मिलन समारोह में मांदर की थाप पर थिरके लोग

मांदर की थाप पर थिरके लोग

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:03 PM

उरीमारी. संताल समाज दिशोम मांझी कर्णपुरा परगना के तत्वावधान में महात्मा गांधी स्टेडियम, उरीमारी में रविवार को सामूहिक बाहा (सरहुल) मिलन समारोह का आयोजन हुआ. स्वागत टीम ने कर्णपुरा मांझी हड़ाम के नेतृत्व में नायके बाबा सीताराम किस्कू को उनके आवास से स्वागत करते हुए गांधी मैदान में निर्मित जाहेर थान लाया. यहां नायके बाबा सीताराम किस्कू ने पूजा संपन्न कराते हुए गांव की खुशहाली व अच्छी बारिश की प्रार्थना की. सामूहिक बाहा पर्व मिलन समारोह के मुख्य अतिथि संथाल समाज दिशोम मांझी परगना के महासचिव (मरांग परगना) सोनाराम मांझी थे. स्वागत टीम ने स्थानीय सिदो-कान्हू चौक पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. श्री मांझी ने सिदो-कान्हू व तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. समारोह में तीन परगना कर्णपुरा परगना, पलानिया परगना व नागपुर परगना क्षेत्र के ग्रामीण पारंपरिक परिधान में जुटे थे. ग्रामीणों ने मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मांझी ने कहा कि हमलोग प्रकृति के उपासक हैं. जल, जंगल, जमीन व अपनी संस्कृति की रक्षा में हमें सदैव आगे रहना चाहिए. श्री मांझी ने समाज में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें पारंपरिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा की ओर भी अग्रसर होने की जरूरत है. शिक्षा के बल पर ही तरक्की के रास्ते खुलेंगे. मांझी हड़ाम सूरज बेसरा ने कहा कि सामूहिक मिलन समारोह लोगों को एक मंच पर लाने का काम कर रहा है. इस आयोजन को और भव्य बनाने की कोशिश की जायेगी. मौके पर जगदीश टुडू, पंसस गीता देवी, पंसस बभनी देवी, उप मुखिया रवींद्र सोरेन, लालमुनी देवी, फूलमती देवी, रीना देवी, अनिता मरांडी, शीला देवी, उर्मिला देवी, सरिता सोरेन, कानू मरांडी, रेशमी टुडू, राजू बेसरा, गणेश सोरेन, विमल टुडू, किशोर हांसदा उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में मोहन सोरेन, संजय टुडू, विश्राम सोरेन, सन्नी सोरेन, अजय बेसरा, महादेव मांझी, मुर्शिंगलाल हांसदा, जतरू बेसरा, गहन बेसरा, भुवनेश्वर मुर्मू, पारानिक बहादुर मांझी, जोगवा बिरसा टुडू, नायके विनोद बेसरा, विनोद हेंब्रम, बिरसा हेंब्रम, नायके राजेंद्र सोरेन, जोगवा उदन सोरेन, महादेव हंसदा, मनोज सोरेन, नायके सुखदेव हांसदा, एतलाल बास्के, महादेव हांसदा, मोसोद मांझी, मिसिरलाल मांझी का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version