19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलकुदरा में तीन घरों से चोरी का प्रयास, आधा दर्जन ताले तोड़े

बलकुदरा में तीन घरों से चोरी का प्रयास, आधा दर्जन ताले तोड़े

प्रतिनिधि, भुरकुंडा बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा गांव में करीब एक दर्जन चोरों के ग्रुप ने तीन घरों से चोरी का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने आधा दर्जन से अधिक ताले को तोड़ दिया. हालांकि, हो-हल्ला होने के बाद चोर खाली हाथ भाग गये. चोरों ने गांव के दीपक कुमार, अशोक कुमार व नवीन कुमार के घर को निशाना बनाया. चोर इन घरों ने पीछे की चहारदीवारी फांद कर घुसे थे. घर के अंदर प्रवेश कर सभी ने बेडरूम की कुंडी बाहर से लगा दी. घरों में घुसने से पहले चोरों ने आसपास जल रहे सभी बल्बों को खोल दिया था. इससे अंधेरा हो गया. रात करीब 2.30 बजे दीपक की पत्नी ललिता की नींद खुली, तो देखा कि घर के अंदर घुसे चोर कमरे का ताला तोड़ रहे थे. ललिता के हो-हल्ला से घर के और भी लोग जग गये. लोगों के हो-हल्ला के बाद इस घर से व आसपास घरों में घुसे चोर पीछे की चहारदीवारी फांद कर भाग गये. इधर, गृहस्वामियों व ग्रामीणों ने बासल थाना को आवेदन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पीछे सुनसान जगह पर नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का देर रात तक जमावड़ा रहता है. यही लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. आवेदन देनेवालों में मुखिया विजय मुंडा, आदित्य नारायण प्रसाद, सीताराम साव, रामसेवक प्रसाद, कृष्णा सोनी, प्रवीण कुमार, राजेंद्र साव, अशोक कुमार, शंकर प्रसाद, सतीश कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें