पत्नी को लाने गये थे मायके, बंद घर से नकद व आभूषण की कर ली चोरी
बंद घर से नकद व आभूषण की कर ली चोरी
प्रतिनिधि, रामगढ़ कोयरी टोला निवासी राजेश कुमार (पिता दीपचंद) ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर नकद सहित जेवर की चोरी की शिकायत की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रामगढ़ थाना के सअनि सुजीत कुमार सिंह ने भुक्तभोगी के आवास जाकर मामले की जांच की. इस संबंध में राजेश कुमार राजू ने कहा कि उसकी पत्नी सुगंधा देवी 27 दिसंबर को मायके बुंडू (रांची) गयी थी. एक जनवरी को वह भी सुबह लगभग साढ़े छह बजे पत्नी को लाने के लिए बुंडू चले गये. रात में मेरे घर में कोई नहीं था. इसी बीच, रात में चोरों ने घर का ताला तोड़ कर नकद, जेवर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरों ने लगभग तीन लाख से अधिक के सामान की चोरी की है. चोरों ने नकद 48 हजार, सोने की चेन, झुमका, मंगटीका, नथ, मंगलसूत्र, बच्चे का लॉकेट, रिंग, नाक पीन, पायल, एलइडी टीवी आदि शामिल हैं. फॉरेंसिंग जांच टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. गौरतलब हो कि रामाग्लास मरार के भी एक आवास से नकद सहित जेवर की चोरी दो दिन पूर्व की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है