सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना कर रैलीगढ़ा वर्कशॉप में लूटपाट
सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना कर रैलीगढ़ा वर्कशॉप में लूटपाट
गिद्दी (हजारीबाग). अपराधियों ने शुक्रवार की रात रैलीगढ़ा वर्कशॉप में धावा बोल कर लगभग नौ लाख की मशीनों के सामान की लूटपाट की. इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड व एक सीसीएलकर्मी को बंधक बनाया. वर्कशॉप के छह कमरे व मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया. इसमें से एक सुरक्षाकर्मी का मोबाइल व लगभग नौ हजार की छिनतई कर ली. रैलीगढ़ा के सुरक्षा प्रभारी भुवनेश्वर प्रसाद भुनेश ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है. जानकारी मिली है कि रैलीगढ़ा वर्कशॉप में होमगार्ड के जवान संतोष महतो व सीसीएलकर्मी सुमिंदर भुइयां ड्यूटी पर थे. दूसरी पाली की ड्यूटी पूरी कर सुरक्षाकर्मी सुधीर कुमार एक कमरे में सोया था. अपराधियों ने देर रात एक बजे वर्कशॉप में धावा बोला. सबसे पहले सीसीएलकर्मी, सुरक्षाकर्मी व होमगार्ड के जवान को बंधक बना लिया. सुरक्षाकर्मी सुधीर कुमार से मोबाइल व नौ हजार, होमगार्ड के जवान संतोष महतो व कर्मी सुमिंदर से मोबाइल ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने छह कमरों का ताला तोड़ कर डोजर व शॉवेल मशीन के सामान की लूटपाट की. अपराधी सफेद रंग की पिकअप वैन लेकर वर्कशॉप पहुंचे थे. पिकअप वैन में सभी सामान को लेकर अपराधी वहां से भाग गये. अपराधियों ने जाते-जाते होमगार्ड के जवान व सीसीएलकर्मी का मोबाइल वापस कर दिया. अपराधियों ने एक-डेढ़ घंटे तक वर्कशॉप में उत्पात मचाया. सीसीटीवी कैमरा में पिकअप वैन व अपराधियों के कुछ चेहरे कैद होने की सूचना मिली है. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अपराधियों की संख्या आठ-10 के आस-पास थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है