सुरक्षाकर्मी को बंधक बना कर केबुल की लूटपाट

सुरक्षाकर्मी को बंधक बना कर केबुल की लूटपाट

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:22 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना की चालू खदान में अज्ञात अपराधकर्मियों ने सुरक्षाकर्मी को बंधक बना कर लगभग 140 फीट केबुल लूट लिया. इस दौरान सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की गयी. यह घटना शनिवार देर रात की बतायी जाती है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. गिद्दी सी परियोजना की चालू खदान में सुरक्षाकर्मी फिरोज अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे. इस दौरान, 12-15 की संख्या में अपराधकर्मी वहां पहुंचे. अपराधियों ने सबसे पहले सुरक्षाकर्मी को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद ब्रेकडाउन शॉवेल मशीन का केबुल काट कर भाग गये. केबुल की कीमत लगभग एक लाख से अधिक बतायी जा रही है. सभी अपराधकर्मी अपना चेहरा कपड़े से ढके हुए थे. प्रबंधन ने कहा कि चुनाव को लेकर यहां से कई होमगार्ड के जवान बाहर चले गये हैं. सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम है. इसका फायदा अपराधकर्मी उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version