वैन में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
वैन में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
गोला. गोला-मुरी मार्ग स्थित रविदास टोला पूरबडीह के पास रविवार को बिचाली लदी वैन में आग लग गयी. ग्रामीणों की मदद से पानी से बुझाया गया. इसमें चालक बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि बिचाली लोड कर वैन मुरी की ओर से गोला की ओर आ रही थी. इस बीच, रविदास टोला के पास बिजली का तार बिचाली से सट गया. शॉट सर्किट से बिचाली में आग लग गयी. ग्रामीणों ने चालक को जल्द वैन को तालाब के पास ले जाने की सलाह दी. चालक डभातू के पास वैन लेकर पहुंचा. यहां ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है