19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में आंधी-पानी ने मचायी तबाही, भुरकुंडा-गिद्दी मार्ग घंटों जाम

कोयलांचल में आंधी-पानी ने मचायी तबाही, भुरकुंडा-गिद्दी मार्ग घंटों जाम

प्रतिनिधि, भुरकुंडा शनिवार को दोपहर के बाद आयी आंधी-पानी ने भुरकुंडा कोयलांचल व ग्रामीण इलाकों में काफी तबाही मचायी है. क्षेत्र के सैकड़ों पेड़ उखड़ गये. दर्जनों एस्बेस्टस शीट उड़ गयी. जगह-जगह बिजली के तार व पोल गिरने से क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी है. कई पेड़ व बिजली के पोल घरों पर गिर गये. इसमें कई लोग बाल-बाल बच गये. रिवर साइड क्षेत्र में मेन रोड पर पेड़ व बिजली का पोल गिर जाने से भुरकुंडा-गिद्दी मार्ग घंटों तक जाम रहा. कोयला ट्रांसपोर्टिंग भी बाधित रही. बाद में गिरे पेड़ व बिजली के खंभे को हटाने के बाद यातायात सामान्य हुआ. रिवर साइड-सौंदा मार्ग पर पेड़ों के गिरने से बिजली के तार व पोल टूट कर सड़क पर गिर गये. इससे यह सड़क पूरी तरह बंद हो गयी. झारखंड सरकार की जलापूर्ति भी अगले कई दिनों तक ठप रहने का अनुमान है. सौंदा डी सेंट्रल सौंदा मार्ग पर कई जगहों पर पेड़ गिरने से रास्ता जाम हो गया है. लोगों को वैकल्पिक मार्ग से आना-जाना पड़ रहा है. सौंदा डी स्थित विद्युत सब स्टेशन के समीप बिजली पोल पर पेड़ गिरने से पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सौंदा डी में ही हनुमान मंदिर के निकट पीपल का पेड़ उखड़ कर दुकानों व घरों पर गिर गया. मतकमा चौक के समीप कई झोपड़ीनुमा दुकानें तेज हवा में उखड़ गयी. पटेल नगर में बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर तार के सहारे सड़क के ऊपर झूल रहा था. भुरकुंडा सब स्टेशन तक पतरातू से आये 33 हजार केवीए के तार पर सौंदा डी में पेड़ गिर जाने से तार व पोल टूट गये हैं. रविवार शाम तक भुरकुंडा क्षेत्र में झारखंड सरकार की बिजली बहाल होने की उम्मीद है. सीसीएल इएंडएम विभाग के अंकुर विश्वनाथ ने बताया कि आंधी के कारण भुरकुंडा क्षेत्र में 20 से अधिक जगहों पर पोल व तार क्षतिग्रस्त हुए हैं. मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन बिजली बहाल होने में एक-दो दिन का समय लग सकता है.

बाल-बाल बच गये कई लोग : आंधी-बारिश के दौरान घरों व दुकानों पर कई पेड़ गिर गये. हालांकि, इसमें कई लोग बाल-बाल बच गये. भुरकुंडा अस्पताल के समीप शंकर होटल पर पेड़ गिर गया. उस समय संचालक शंकर व उनकी पत्नी होटल में ही थे. सौंदा डी में हनुमान मंदिर के पास पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ कर दुकान व घर पर गिर गया. घटना के समय घर व दुकानों में लोग मौजूद थे. घर व दुकानों को नुकसान पहुंचा है. सीसीएल सौंदा में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अवितेश सिंह व महेंद्र सिंह के घर पर पीपल का पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें लोग बाल-बाल बच गये. गेगदा गांव में लालदेव भगत के घर पर पेड़ गिरने से घर में मौजूद सदस्य बाल-बाल बच गये.

जाम है नाली, सड़क पर बह रहा है पानी : भुरकुंडा बाजार मेन रोड के किनारे बना नाला कई जगहों पर जाम है. इससे बारिश के दौरान पानी सड़क पर बहता है. नाले की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है. फास्ट फूड के ठेले लगाने वाले लोग भी रोजाना के कचरे को इसी नाले में डाल देते हैं. इससे नाला कई जगहों पर जाम हो गया है. बरसात से पूर्व इसकी सफाई नहीं होने पर लोगों को परेशानी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें