केदला. हजारीबाग कोयला क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत होमगार्ड के जवानों को दो माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. इसके कारण जवानों को काफी परेशानी हो रही है. सीसीएल की तापीन, केदला, झारखंड, परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना व केदला बसंतपुर वाशरी में अधिक होमगार्ड के जवान कार्यरत हैं. इस संबंध में परेज परियोजना के होमगार्ड जवानों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से परिवार के लोगों का भरण-पोषण ठीक से नहीं हो रहा है. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. जवानों ने कहा है कि वेतन भुगतान नहीं होने पर एरिया के जवान आंदोलन करेंगे. इस संबंध में एरिया सुरक्षा अधिकारी आरके विमल ने कहा कि विभागीय अधिकारी से बात कर जल्द ही वेतन का भुगतान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है