पुलिस ने पिकअप वैन पकड़ा, चार को न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने पिकअप वैन पकड़ा, चार को न्यायिक हिरासत में भेजा
गोला/ रजरप्पा. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर गोला पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध कोयला लदी पिकअप वैन को जब्त किया. चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने दी. उन्होंने बताया कि गोला थाना के समीप पिकअप वैन (जेएच01एटी-6531) को पकड़ा गया. चालक एवं खलासी सहित दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पिकअप वैन में लगभग छह टन स्टीम कोयला लदा है, जो पश्चिम बंगाल क्षेत्र ले जाया जा रहा था. गोला थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटा बकरी टोला मायल निवासी चालक चितरंजन कुमार महतो (पिता छत्रु महतो) एवं बादल मुंडा (पिता जीतू मुंडा) सहित दो नाबालिग को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उधर, रजरप्पा थाना क्षेत्र में भी व्यापक पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही है. कुंदरू, सरैया क्षेत्र से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर से कोयला निकाला जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि सीसीएल रजरप्पा के ब्लॉक टू क्षेत्र धवैया, सिमराबेड़ा और दामोदर नद किनारे एवं भुचूंगडीह में अवैध खनन कर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध कोयला निकाला जा रहा है. अवैध कोयले को क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठा, सिकिदिरी क्षेत्र, गेड़ेबीर, पश्चिम बंगाल के बरजोपुर में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है