श्मशान घाट में फंदे पर लटका मिला विद्युत कर्मी का शव

फंदे पर लटका मिला विद्युत कर्मी का शव

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:06 PM

पतरातू. बिजली विभाग कार्यालय, कुसाई कॉलोनी, रांची में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत पतरातू निवासी विश्वजीत राम उर्फ कालूराम (उम्र 55) पिता स्व चंद्रिका राम का शव रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने काली मंदिर स्थित श्मशान घाट के शेड में फंदे से लटका हुआ देखा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व मृतक के परिजनों को दी. पतरातू पुलिस व परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र के मुखिया किशोर कुमार महतो, राहुल रंजन, जयप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नित्यानंद कुमार, चंदन कुमार पहुंचे. परिजनों के अनुसार, विश्वजीत राम प्रत्येक दिन की तरह अपने कार्य स्थल जाने से पूर्व मंदिर की सफाई करने के लिए घर से सुबह में निकला था. आसपास के लोगों व परिजनों के अनुसार, विश्वजीत राम डिप्रेशन में था. लोगों ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र की पत्नी ने विश्वजीत के पूरे परिवार पर दहेज प्रताड़ना को लेकर रामगढ़ में प्राथमिक दर्ज करायी थी. इस संबंध में रविवार को विश्वजीत को रामगढ़ थाना बुलाया गया था. इससे वह काफी परेशान था. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने बताया कि वह बैंक से ऋण लिया था. इसके कारण भी वह काफी परेशान रहता था. पत्नी ने थाना में आवेदन देकर पुत्र के ससुरालवालों पर लगाया आरोप : मृतक की पत्नी किरण देवी ने पतरातू थाने में आवेदन दिया. इसमें कहा गया है कि बड़े पुत्र किशन राम का विवाह दो वर्ष पूर्व रामगढ़ छतरमांडू निवासी राजू राम की पुत्री शोभा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ. कुछ दिन बाद राजू राम द्वारा रामगढ़ थाने में झूठा आवेदन देकर हम सभी को प्रताड़ित किया जाने लगा. एक -दो बार महिला थाने में भी दोनों पक्षों को बुला कर बातचीत की गयी. राजू राम को समझा कर बेटी शोभा देवी को घर भेजने की सलाह दी गयी. समझौते के बावजूद राजू राम ने मेरे पति विश्वजीत राम को धमकी दी थी. सात अप्रैल को भी हम लोगों को महिला थाना बुलाया गया था. इसी बीच, राजू राम और उनकी पत्नी सुंदरी देवी ने मेरे पति विश्वजीत को बुरा -भला कहा और खुदकुशी करने पर मजबूर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version