प्रबंधन ने चलाया अभियान, 40 लोगों की काटी बिजली

प्रबंधन ने चलाया अभियान, 40 लोगों की काटी बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:01 PM
an image

प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)

व्यावसायिक दृष्टिकोण से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ प्रबंधन ने शुक्रवार को रैलीगढ़ा बाजार के मेन रोड में अभियान चलाया. इस दौरान 40 लोगों की बिजली काटी गयी. अभियंता अनूप कुमार ने कहा कि उन लोगों की बिजली काटी गयी है, जो व्यावसायिक दृष्टिकोण से डबल कनेक्शन, डीप फ्रीजर का उपयोग और गाड़ी धुलाई के लिए वॉशिंग सेंटर खोल रखा है. उन्होंने कहा कि उनके इस कदम से यहां पर ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल रहा है. कोयला उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. मजदूरों को ठीक से बिजली नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि रैलीगढ़ा में यह अभियान जारी रहेगा. क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी एसएन तिवारी ने कहा कि पूरे अरगड्डा क्षेत्र में यह अभियान चलाया जायेगा. मौके पर सुभाष यादव, संजय प्रसाद, बीपी भुनेश, भैयालाल मरांडी, होपना मरांडी, अंकित, नरेश कुमार, मदन कुमार, आशीष दांगी, कामेश्वर, प्रभात सिंह, तालेश्वर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version