विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना मेरा लक्ष्य : जेपी पटेल
विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना मेरा लक्ष्य : जेपी पटेल
प्रतिनिधि, चैनपुर
मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरा पहला लक्ष्य है. उक्त बातें मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने गुरुवार को बड़गांव में पीसीसी पथ शिलान्यास के दौरान कही. श्री पटेल ने रामदेव पासवान के घर से बजरंगबली मंदिर तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि वह विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं. सड़क निर्माण होने से यहां के लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी. विधायक ने संवेदक संतोष कुशवाहा को गुणवत्तापूर्ण पथ निर्माण करने का निर्देश दिया. उक्त सड़क का निर्माण करीब पांच लाख 34 हजार रुपये की लागत से कराया जायेगा. विधायक ने मुख्य सड़क बजरंगबली मंदिर से गुरिया टांड़ होते हुए श्मशान घाट तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से पीसीसी पथ निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर बिनोद बिहारी महतो, धर्मराज राम, सागर महतो, बुलबुल कुमारी, भोला राम, महेश प्रसाद, रामअवतार प्रसाद, पवन पासवान, संतोष कुशवाहा, चेतलाल महतो, वीरेंद्र रविदास, जयकुमार महतो, प्रभात कुमार, मंसूर अली, धनेश्वर रविदास, पंकज वर्मा, लालो रजक, सुरेंद्र रविदास, विजय प्रसाद, विकास महतो, दिनेश्वर रविदास, सुरेश महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है