12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से घबरा गया है विपक्ष : फागू

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से घबरा गया है विपक्ष : फागू

गिद्दी (हजारीबाग). बड़काचुंबा व मंझलाचुंबा पंचायत में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने हेमंत सरकार की उपलब्धियों के बारे में कहा कि हर कदम पर महिलाओं के साथ सरकार खड़ी है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ झारखंड के हर वर्ग की लाखों महिलाओं को दी जा रही है. इससे महिलाएं उत्साहित हैं. हेमंत सरकार नारी सशक्तीकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से घबरा गयी है. विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को झारखंड की जनता सबक सिखायेगी. कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, मांडू बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी, सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. मंझलाचुंबा में कई स्कूली बच्चों के बीच मुख्य अतिथि ने साइकिल का वितरण किया. बड़काचुंबा व मंझलाचुंबा में सैकड़ों ग्रामीणों ने आवेदन दिया. मौके पर मुखिया राजेंद्र कुमार प्रसाद उर्फ राजू महतो, लक्ष्मी देवी, पंसस मनोज महतो, महेंद्र कुमार दास, बबलू साव, प्रखंड के मधुसूदन ठाकुर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें