बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:30 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ बांग्लादेश में हिंदू सहित अल्पसंख्यकों पर होनेवाले अमानवीय अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय सनातन समाज के बैनर तले गुरुवार को बाजारटांड़ स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान से प्रदर्शन सह मार्च निकाला गया. मार्च शनिचरा बाजार, गोला रोड, चट्टी बाजार, झंडा चौक, थाना चौक होते हुए सुभाष चौक पहुंचा. यहां मां विघ्नेश्वरी मंदिर के समक्ष सभा हुई. मुख्य वक्ता संजीत कुमार ने कहा कि बांग्लादेश का सनातनी समाज (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध व अन्य) लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठा रहा है. इसके बाद भी उनकी आवाज को दबाने के लिए उन पर दमन व अत्याचार किया जा रहा है. शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार ने जेल भेज दिया है. यह अमानवीय कदम है. बांग्लादेश में रहनेवाले सभी अल्पसंख्यकों के लिए यह समय अत्याचार का है. सभा में वनवासी कल्याण केंद्र के रिशु मुंडा, एकल अभियान के चंद्रशेखर, पतंजलि के प्रमोद लाल, विश्व हिंदू परिषद के मनोज पोद्दार, सनातन समाज के विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपने विचार रखे. बाद में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. संयोजक राजेश ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद, चंद्र बहादुर, विश्वजीत कुमार, आकाश कुमार, डॉ संदीप मालिक, अनमोल सिंह, छोटू वर्मा, विनोद जायसवाल, अंशु पांडे, मनीष अग्रवाल, जनमेजय सिंह, पीयूष चौधरी, कुणाल दास, दिलीप नायक, अमित ठाकुर, अनामिका श्रीवास्तव, भानु देवी, गीता कुमारी, सबिता देवी, शीतल सिंह, नीलम देवी, शशि शेखर सिंह, दीपक मिश्र, सौरभ जायसवाल, गौतम महतो, रवि मिश्रा, विशाल जायसवाल, प्रो संजय सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version