लुरूंगा में मासूम की हत्या, कुएं में मिला शव
लुरूंगा में मासूम की हत्या, कुएं में मिला शव
उरीमारी. उरीमारी ओपी अंतर्गत ग्राम लुरूंगा टोला डुमरबेड़ा निवासी संतोष महतो की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी का शव पड़ोसी पंचित महतो के कुएं से बरामद हुआ. शिवानी मंगलवार शाम को खेलने के क्रम में गायब हो गयी थी. उसकी मां भी किसी काम से कहीं गयी थी. जब वह लौटी, तो बच्ची को घर में नहीं पाया. पास-पड़ोस में खोजबीन के बाद भी शिवानी का पता नहीं चला. अगले दिन बुधवार की सुबह करीब 11 बजे खोजबीन के क्रम में पंचित महतो के कुएं में बच्ची का शव देखा गया. परिजनों ने शव को कुएं से बाहर निकाला व उरीमारी पुलिस को मामले की जानकारी दी. बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाया हुआ था. चेहरे पर कील चुभोने के निशान थे. ओपी प्रभारी राम कुमार राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. बच्ची के पिता संतोष महतो ने पड़ोसियों पर संदेह जताया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस वारदात को अंजाम देनेवाले जल्द गिरफ्त में होंगे. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है