देशहित के साथ मजदूर हित को प्राथमिकता देता है भामसं : अध्यक्ष

देशहित के साथ मजदूर हित को प्राथमिकता देता है भामसं : अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:28 PM

रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित श्रमिक क्लब में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्गुण महतो व विशिष्ट अतिथि सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के स्टॉफ ऑफिसर पर्सनल मनोज कुमार, भामसं रजरप्पा क्षेत्र के संस्थापक सदस्य चंद्रशेखर चौधरी, सीसीएल सीकेएस के उपाध्यक्ष विशाल कुमार, अनूप लाल चौधरी, मुकेश कुमार, सुनील कुमार सिन्हा ने किया. संघ के अध्यक्ष श्री महतो ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना का उद्देश्य एवं संगठन की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि देश में कई संगठन के अस्तित्व में आने के बाद भी एक ऐसा संगठन की आवश्यकता देश को है, जो गैर राजनीतिक हो. किसी सरकार, राजनीतिक दल के दबाव में काम ना करे. ऐसे में नये संगठन भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की गयी. यह मजदूरों की, मजदूरों के लिए एवं मजदूरों द्वारा संचालित संगठन है. यह संगठन देशहित, उद्योग हित के साथ- साथ मजदूर हित को प्राथमिकता देता है. सेवानिवृत्त संघ के आदित्य वर्मा, खैटू केवट, दिनेश सिंह, शेखर चौधरी, जगदीश महतो, रोशन लाल, राम प्रसाद राम, नरेंद्र लाल दस, जगरनाथ भगत को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष झलकु महतो ने की. संचालन सचिव अनिल प्रसाद, राकेश रोशन ने किया. मौके पर प्रदीप पटवा, रवींद्र वर्मा, अरुण चौधरी, अनिल त्रिपाठी, मनीष पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, सीताराम महतो, राजकिशोर प्रमाणिक, विकास कुमार, भागीरथ मंडल, दीपक सिंह, अमन कुमार, अजय सिंह, अशोक कुमार, जयदीप सिंह, सुजीत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version