23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh 2024: रामगढ़ के भुरकुंडा कोयलांचल समेत पतरातू में भारत बंद असरदार, ठप रही कोयले की ट्रांसपोर्टिंग

Bharat Bandh 2024: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा कोयलांचल समेत पतरातू में भारत बंद असरदार रहा. बंद के कारण कोयले की ट्रांसपोर्टिंग नहीं हो सकी. दो पहिया चालकों को भी रोका गया. लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं.

Bharat Bandh 2024: भुरकुंडा/पतरातू (रामगढ़), कुमार आलोक– रामगढ़ जिले के भुरकुंडा कोयलांचल समेत पतरातू में भारत बंद असरदार रहा. भुरकुंडा और पतरातू में सुबह से ही कार्यकर्ता कोयलाचंल को बंद कराने को लेकर सड़कों पर उतर आए और वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप करा दिया. इससे कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं, दो पहिया वाहन भी रोके

भारत बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार की सुबह से ही बंद समर्थक सड़क पर उतर आए. इस कारण आवागमन प्रभावित रहा. भुरकुंडा, पतरातू टेकर स्टैंड और बस स्टैंड से लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं. दो पहिया वाहनों को भी नहीं चलने दिया गया. बाइक से ड्यूटी जानेवालों को भी बंद समर्थकों ने रोक दिया. इसकी वजह से लोग परेशान रहे. यात्रियों को वापस अपने घर लौटना पड़ा. भारत बंद सुबह से ही असरदार रहा.

ठप रही कोयले की ट्रांसपोर्टिंग, बाजारों को कराया बंद

भारत बंद की वजह से भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा आउटसोर्सिंग कोयला खदान से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. बंद समर्थक मोटरसाइकिल से भुरकुंडा बाजार, पतरातू ब्लॉक मोड़, शहीद भगत सिंह चौक, पतरातू लेक रिजॉर्ट सहित आस-पास के बाजारों को बंद कराते देखे गए.

भारत बंद के दौरान टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन

बंद समर्थकों ने कई जगहों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया. मतकमा चौक पर बंद समर्थकों ने दौरा चौक को पूरी तरह बंद कर दिया. वे मोटरसाइकिल वाहन चालकों को भी कहीं आने-जाने नहीं दे रहे थे. भारत बंद को लेकर भुरकुंडा, पतरातू और बासल पुलिस चौक-चौराहों पर मौजूद रही.

Also Read: Kal Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, झामुमो और झारखंड कांग्रेस ने किया समर्थन

Also Read: Aaj Bharat bandh: आज है भारत बंद, रांची में क्या है खुला और क्या है बंद?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें