23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें : डॉ नारायण सिंह

भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें : डॉ नारायण सिंह

पतरातू. कटिया पंचायत भवन में चल रहे एकल कार्यकर्ताओं के क्षमता विकास व दक्षता का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता व सरस्वती माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मुख्य अतिथि दक्षिण झारखंड संभाग के आरोग्य योजना प्रभारी सह रामगढ़ अंचल विशेष प्रभारी डॉ नारायण सिंह ने कहा कि विगत सात दिनों तक वर्ग में रहकर जिस अनुशासन व समय प्रतिबद्धता के साथ कार्यकर्ताओं ने समय का सदुपयोग करते हुए अपनी क्षमता का विकास किया है, वह उन्हें दक्ष बनने में मदद करेगा. आज देश में कई विषम परिस्थितियां मौजूद हैं. कई विघटनकारी शक्तियां भारत माता को क्षति पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. एकल के कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर समाज में जागरूकता लायें व भारत को विश्वगुरु बनाने में सहयोग करें. हम एकल के माध्यम से शिक्षित, स्वस्थ, संस्कारित, संगठित व आत्मनिर्भर समाज का निर्माण करेंगे. आज समाज कई वर्गों में बंट रहा है. इसे संगठित करने की आवश्यकता है. कोई भारत माता की गर्दन पर तलवार रखे, यह हमें कभी सहन नहीं होगा. पतरातू संच के अध्यक्ष जयनंदन शर्मा ने कहा कि जातपात के भेद को भूला कर सबों को गले लगाने की आवश्यकता है. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संच सचिव किशोर कुमार महतो ने कहा कि हम सभी एकल के कार्यकर्ताओं में यह सामर्थ्य है कि हम विपरीत परिस्थिति में भी अपने कार्य को दिशा देकर सफल करने का सामर्थ्य रखते हैं. मौके पर दक्षिण झारखंड संभाग के अभियान प्रमुख राजनाथ उरांव, वर्गाधिकारी रमेश सिंह, खिरेंद्र कुमार, उमेश कुमार, नागेश्वर महतो, गंगाधर महतो, हीरालाल महतो, शांति देवी, चंद्रशेखर कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें