अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन का होगा निर्माण : न्यायाधीश

अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन का होगा निर्माण : न्यायाधीश

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:01 PM

रामगढ़. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवनीत कुमार ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ का दौरा किया. इस दौरान रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में उनसे मुलाकात की. उनसे अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण व अन्य सुविधाएं बहाल करने का अनुरोध किया. न्यायाधीश ने कहा कि संघ के भवन के लिए पत्राचार होने पर शीघ्र ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए उचित भवन का निर्माण किया जायेगा. अधिवक्ताओं को होने वाली अन्य परेशानियों का भी निदान शीघ्र किया जायेगा. इस अवसर पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे, ऋषि महतो, सीताराम, प्रकाश सिंह, बहादुर महतो, अनुज सिंह, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, मोइन आरफी, विकेश कुमार, नौशाद अहमद जिलानी, राजेंद्र महतो, झलक देव महतो, अभिषेक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version