कुशवाहा भवन निर्माण का कार्य सराहनीय : विधायक
कुशवाहा भवन निर्माण का कार्य सराहनीय : विधायक
गोला. गोला प्रखंड के खरैयाटांड़ स्थित नावाबारी में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को कुशवाहा भवन निर्माण को लेकर दान कूपन के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल थे. इस दौरान अतिथियों ने दान कूपन का विमोचन किया. विधायक ने कहा कि लोगों के सहयोग से उक्त भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्णय सराहनीय है. भवन निर्माण होने से आस-पास के लोगों को सामाजिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी. विधायक ने अपने स्तर से भी सहयोग करने की बात कही. श्री जायसवाल ने भवन निर्माण कार्य में हर संभव सहयोग करने की बात कही. मौके पर पार्षद रेखा सोरेन, पंकज महतो, चंद्रशेखर चौधरी, आलम अंसारी, लखींद्र कुमार, राजू कुमार, हरेंद्र कुमार कुशवाहा, सुबोध कुमार दांगी, अमरलाल महतो, चतुर्भुज कश्यप, जगेश्वर महतो, उत्तम कुमार कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, ललन कुशवाहा, सूरज वर्मा, भूपेंद्र कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, जितेंद्र साहू, सुनील कुशवाहा, भागीरथ महतो, सुनील महतो, संदीप कुमार, उमेश कुशवाहा, कीर्तन महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है