विस्थापितों ने मांगी भुरकुंडा लोकल सेल में हिस्सेदारी
विस्थापितों ने मांगी भुरकुंडा लोकल सेल में हिस्सेदारी
भदानीनगर. दुंदूवा रैयत बेरोजगार समिति के बैनर तले रैयतों की बैठक आइएजी मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता संजय मांझी ने की. बैठक में भुरकुंडा लोकल सेल में हिस्सेदारी व रोजगार के मामले पर चर्चा की गयी. कहा गया कि भुरकुंडा कोलियरी में हमारी जमीन का अधिग्रहण हुआ है. हमलोग कोलियरी के विस्थापित ग्रामीण हैं. प्रबंधन ने आज तक पूरा मुआवजे का भुगतान भी नहीं किया है. ऐसे में भुरकुंडा लोकल सेल में हिस्सेदारी व रोजगार में हमें प्राथमिकता मिलनी चाहिए. पूर्व में भी प्रबंधन व प्रशासनिक पदाधिकारियों को लिखित रूप से हम अपनी मांगों से अवगत करा चुके हैं. निर्णय हुआ कि यदि प्रबंधन ने हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में राजेंद्र बेदिया, अरुण बेदिया, महावीर महतो, शंकर बेदिया, अवजीत सोरेन, आनंद बेदिया, भीम महतो, राहुल महतो, जयनाथ महतो, वीणा देवी, पूनम देवी, गायत्री, सुमित्रा, भारती, सुनीता, यशोदा, सुप्रिया, कविता, पीहू, राधा, रिया, दिनेश, त्रिलोचन, वंशराज, कैलाश, कमल, रमेश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है